Posts

Image
 Sc st महापंचायत मे सभी को सार्वजनिक निमंत्रण है । सब आ सकते हैं कोई किसी प्रकार का प्रतिबंध नही किया गया है। अगर कोई कहे कि "हमे,हमारे संगठन या हमारे नेता को नही बुलाया "तो उन लोगो को ये समझ लेना चाहिए कि तुम,तुम्हारा संगठन या तुम्हारा नेता समाज से उपर नही। तुम,तुम्हारे संगठन या तुम्हारे नेता का वजूद समाज से ही है ।