SC ST jaipur | SC ST महापंचायत
SC ST Assembly Jaipur | राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं , लेकिन उससे पहले ही राजनीतिक दलों के साथ - साथ विभिन्न समाजों ने भी महौल बनाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले अपने - अपने समाजों को एक मंच पर इकट्ठा करके अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं और चुनावों में अपनी भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास भी। राजधानी जयपुर में अब 2 अप्रैल को एससी - एसटी समाज अपनी महापंचायत करने जा रहा है। चुनावों से पहले लगातार हो रही समाजों की महापंचायतों से राजनीतिक दलों पर खास दवाब भी पड़ता दिखाई दे रहा है। अनुसूचित जाति जनजाति की 2 अप्रैल को मानसरोवर जयपुर में आयोजित होने वाली महापंचायत के लिए बाड़मेर जिले से हजारों की संख्या में समाज के लोग 50 से अधिक बसों व सैकड़ों छोटे वाहनों से शनिवार 1 अप्रैल की शाम 5 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड से प्रस्थान करेंगे। 👇 राज्यभर से आ...